ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : मोहगांव मे मनाया गया स्काउट गाईड के जन्मदाता बेडेन पाॅवेल का जन्म दिवस

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


बेमेतरा : शासकीय उ.मा. विद्यालय मोहगांव विकासखण्ड साजा जिला बेमेतरा में स्काउट गाइड के जन्मदाता लार्ड राबर्ट स्टीफेंसन स्मिथ बेडेन पाॅवेल व लेडी बेडेन पावेल के जन्म दिवस को विश्व चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना व स्वच्छता अभियान व रंगोली का आयोजन किया गया।
No description available.

कार्यक्रम मे श्रीमती मधुलिका तिवारी जिला शिक्षा अधिकारी, सुश्री नीलिमा गड़करी वि.ख. शिक्षा अधिकारी एवं ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती दुर्गेश पारस साहू, जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्री महेश कुमार साहू, श्रीमती रजनी रेड्डी, जिला सचिव सत्यनारायण साहू, जिला संगठन आयुक्त श्री धनुष सिन्हा, विकासखंड सचिव श्री अमित क्षत्रि, श्री माखन लाल वर्मा, श्री हीरउ राम ध्रुव, श्री रेवा राम साहू, श्री परमेश्वर साहू, श्री ईश्वर साहू, श्री बनवली प्रसाद चेलक, संस्था के प्राचार्य श्री एस के चिंतारे एवं स्कूल के शिक्षक उपस्थित थे।
No description available.

जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती तिवारी ने स्काउट गाइड को कल के भविष्य की जवाबदेही, अनुशासन एवं सेवाभाव की भावना से प्रेरित होकर निरन्तर कार्य करने की प्रेरणा दी।
 
इस प्रार्थना सभा में शास. उ.मा. विद्यालय मोहगांव, शासकीय हाई स्कूल परसबोर्ड, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक साजा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या देवकर, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तेंदुआ, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक साजा लगभग 215 स्काउट गाइड स्काउट गाइड रोवर दीपक साहू, नंदकुमार सिन्हा एवं स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
 
जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा द्वारा शासकीय हाई स्कूल कोदवा एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजामोहगांव का भी निरीक्षण किया गया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook