बेमेतरा : कोविड-19 टीकाकरण-जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम अन्तर्गत जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आज कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल की अध्यक्षता मे कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे आयोजित की गई। जिलाधीश ने डीईओ को निर्देश दिए हैं कि स्कूलों के सभी शिक्षकों का कोविड टेस्ट अनिवार्य रुप से करवायें।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एस. के. शर्मा ने बताया कि पहला डोज लगने के बाद दूसरा डोज लगाया जाना जरुरी है, तभी टीका कारगर होगा। उन्होने बताया कि गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को टीका नही लगाया जाना है। इसके अलावा कोविड पाॅजिटिव का इलाज जारी है, उन्हे स्वस्थ होने के उपरान्त ही कोरोना का टीका लगाया जायेगा।

बैठक मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण के वैक्सिनेशन का लक्ष्य 5521 के विरुद्ध 4856 हासिल कर लिया गया है जिसका प्रतिशत 88 है। फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रथम खुराक 16 जनवरी 2021 से प्रारंभ हुई है। जिसका दूसरा डोज 28 दिन के बाद लगाया जाना है।
कोविड टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है जिसके तहत पुलिस राजस्व नगरीय निकाय के साथ ही अन्य विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के टीकाकरण का कार्य शुरु हो गया है। कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान समय मे कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण प्रभावी उपाय है।
जिन अधिकारी/कर्मचारियों और फ्रंटलाईन वारियर्स का टीकाकरण के लिए नम्बर आया है वे अनिवार्य रुप से टीका लगवायें। सीएमएचओ डाॅ. शर्मा ने कहा कि कोविड-19 वैक्सिन पुरी तरह सुरक्षित और असर कारक है। कोविड-19 की टीकाकरण से घबराने का जरुरत नही है।
संबंधित अधिकारी/कर्मचारी जिनका नाम कोविड पोर्टल पर पंजीकृत है वे संबंधित टीकाकरण स्थल पर जाकर जरुर टीका लगवायें। समाज व घर परिवार की सुरक्षा के लिए टीकाकरण बहुत आवश्यक है। कोविड से बचने के लिए दो गज की दूरी, हाथ साबुन से धोना तथा मास्क पहनना आवश्यक है तभी इसके संक्रमण से बच सकते हैं।
बैठक मे जिला कार्यक्रम अधिकरी म.बा.वि. बिद्याधर पटेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी होरी सिंह ठाकुर, जिला टीकाकरण अधिकारी/बी एम ओ खण्डसरा (बेमेतरा) डाॅ. शरद कोहाडे़, जिला मितानिन समन्वयक श्रीमती अल्का दुबे, बीएमओ बेरला डाॅ. जितेन्द्र कुंजाम, साजा डाॅ. ए के वर्मा, नवागढ़ डाॅ. आशीष वर्मा, ए एस ओ सुनील तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Leave A Comment