बलरामपुर : वन अधिकार नियमों अनुरूप पात्रता रखते हैं उन्हें मान्यता पत्र प्रदान किया जाएगा-कलेक्टर
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
निरस्त दावों की सुनवाई हेतु आयोजित शिविर में पहुंचे कलेक्टर
बलरामपुर : वन अधिकार मान्यता पत्र के निरस्त दावों की सुनवाई हेतु विकासखण्ड राजपुर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिविर का आयोजन किया गया।

कलेक्टर श्री श्याम धावड़े उपरोक्त शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निरस्त प्रकरणों की सुनवाई के लिए पहुंचे आवेदकों से बात की तथा उनके प्रकरणों का अवलोकन भी किया।
विकासखण्ड राजपुर में वन अधिकार मान्यता पत्र के 5637 प्रकरणों को निरस्त किया गया था, इन निरस्त प्रकरणों की सुनवाई हेतु शिविर का आयोजन किया गया। ज्ञात है कि वन अधिकार मान्यता पत्र के निरस्त प्रकरणों के पुनर्विचार हेतु सभी विकासखण्डों में सुनवाई हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने शिविर में अधिकारियों से बात कर वनाधिकार के नियमों की जानकारी ली तथा इसके प्रावधानों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जो आवेदक वन अधिकार नियमों के अनुरूप पात्रता रखते हैं उन्हें मान्यता पत्र प्रदान किया जाएगा।
वन अधिकार मान्यता पत्र के शिविर आयोजन से बड़ी संख्या में हितग्राही लाभान्वित होंगे। पुनर्विचार शिविर में यदि किसी कारणवश पात्र हितग्राही के प्रकरणों को निरस्त किया गया था तो उन्हें पुनः वन अधिकार प्रदान करने के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Leave A Comment