महासमुंद : विधायक श्री द्वारिकाधीश यादव के अनुशंसा पर किया जाएगा 18 निर्माण कार्य
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : खल्लारी विधायक श्री द्वारिकाधीश यादव के अनुशंसा पर 18 निर्माण कार्यों के लिए कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिला योजना एवं सांख्यिकी के अंतर्गत खल्लारी विधायक के मद से 48 लाख 70 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। इनमें प्रथम किस्त के रूप में 25 लाख 20 हजार रूपए की राशि जारी की गई है।
इनमें ग्राम सोनदादर, कुलिया, बिन्द्रावन, भोथा, बोकरामुड़ा खुर्द, कसेकेरा, घुंचापाली, तुसदा, नवागांव खुर्द एवं बुंदेली में रंगमंच निर्माण किया जाएगा। इसी तरह ग्राम डुमरपाली, झारा, सोनासिल्ली एवं ग्राम खल्लारी में सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम ठाकुरपाली में आहता निर्माण, ग्राम आमाकोनी में सांस्कृतिक भवन, ग्राम घुंचापाली में शेड निर्माण एवं ग्राम अरण्ड के गोपालपुर पारा में सी.सी. रोड निर्माण किया जाएगा। इन निर्माण कार्यों के लिए क्रियान्वयन एजेंसी संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी होंगे।
Leave A Comment