महासमुंद : खेल अकादमी के चयन ट्रायल की तिथि में हुई बढ़ोत्तरी
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा द्वारा रायपुर, बिलासपुर में छात्रावासी खेल अकादमी प्रारंभ की जा रही है। यह सेन्टर एक आवासीय खेल अकादमी होगी। जिसमें हाॅकी, एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी के बालक-बालिकाओं को खेल का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
रायपुर एवं बिलासपुर की खेल अकादमी में जिन बालक एवं बालिकाओं को प्रवेश मिलेगा, उन्हें आवास, भोजन, शैक्षणिक व्यय, खेल परिधान, दुर्घटना बीमा, खेल प्रशिक्षण की सुविधाएं खेल विभाग द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
जिला खेल अधिकारी श्री मनोज कुमार घृतलहरे ने बताया कि इसके लिए जिले के बालक-बालिकाओं से पूर्व में 15 फरवरी 2021 तक आवेदन मंगाए गए थे।
जिसे बढ़ाकर अब आवेदन करने की तिथि 18 फरवरी 2021 सुबह 9ः30 बजे तक किया गया है। इच्छुक आवेदक बालक-बालिका 18 फरवरी 2021 को सुबह 9ः30 बजे तक आवेदन फार्म एवं सम्पूर्ण दस्तावेज जमा कर जिला स्तरीय हाॅकी, एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी खेल के चयन ट्रायल में भाग ले सकते है।
Leave A Comment