महासमुन्द : राज्य लोक सेवा प्रारम्भिक परीक्षा-2020
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
महासमुन्द : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा -2020 आगामी रविवार 14 फरवरी को दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
प्रथम पाली सुबह 10ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे एवं द्वितीय पाली दोपहर 3ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक आयोग द्वारा निर्धारित महासमुन्द शहर स्थित (13) परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होगी।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन, दायित्वों के निर्वहन, व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा बंसल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह परीक्षा की गोपनीय सामग्री आयोग से प्राप्त करने के लिए सहायक नोडल अधिकारी भू-अभिलेख शाखा के अधीक्षक श्री आदित्य कुंजाम को नियुक्त किया गया है।
Leave A Comment