ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के तहत् दो लाख का भुगतान

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


महासमुन्द : प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत स्व. श्रीमती गायत्री बाई धु्रव के वारिस श्री राम धु्रव को दावा राशि 02.00 लाख रूपए भुगतान किया गया। महासमुंद ग्रामीण बैंक द्वारा दावा राशि का भुगतान किया गया।
No description available.

शाखा प्रबंधक ने बताया कि श्रीमती गायत्री बाई की घटना में मृत्यु हो गई थी। उनके वारिस श्री राम ध्रुव ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दावा प्रस्तुत किया गया। मृतक के वारिस को दावा राशि रूपए दो लाख का भुगतान किया गया।

   मालूम हो कि इस स्कीम के तहत बीमा लेने वाले की एक्सीडेंट में मौत होने या पूरी तरह से अपंग होने पर 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिलता है। स्थायी रूप से आंशिक अपंग होने पर 1 लाख रुपये का कवर मिलता है। 18 से 70 साल तक की उम्र के भारतीय (पीएमएसबीवाय) इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस स्कीम का सालाना प्रीमियम महज 12 रुपये है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook