रेडी-टू-ईट पैकेट का टेक होम राशन वितरण
बलरामपुर: नाॅवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) एक संक्रामक बीमारी है। वर्तमान में पूरे विश्व में महामारी का रूप ले रही है। जिसे दृष्टिगत् रखते हुए राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने जिले के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों के 03 से 06 वर्ष आयु वर्ग के सामन्य, मध्यम एवं गंभीर कुपोषित बच्चों को गर्म भोजन के स्थान पर वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में 125 ग्राम रेडी-टू-ईट प्रतिदिन के मान से 750 ग्राम रेडी-टू-ईट के पैकेट टेक होम राशन का अनिवार्य से वितरण कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने शेष हितग्रायों को पात्रतानुसार रेडी-टू-ईट का वितरण यथावत् जारी रखने को कहा है।
Leave A Comment