ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों ने हेल्मेट पहननें वालें वाहन चालकों का किया सम्मान

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


महासमुन्द : महासमुन्द में यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी भी आगे आए है।
No description available.
 
आज लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एस.आर. सिन्हा, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्रीमती संगीता सिंह सहित अधिकारी-कर्मचारियों ने महासमुन्द के सड़कों पर हेल्मेट पहनकर दुपहिया वाहन चलाने वालें पुरूष एवं महिला वाहन चालकों को चाॅकलेट एवं पौधा भेंट कर उनको सम्मानित किया और आगे भविष्य में भी हेल्मेट पहननें की सलाह दी।
 
बिना हेल्मेट के वाहन चलानें वालों को भी अपने सुरक्षा के लिए हेल्मेट पहननें की सलाह दी गई। वाहन चालकों ने भविष्य में हेल्मेट पहनकर वाहन चलानें की प्रतिज्ञा ली।

कलेक्टर श्री डोमन सिंह अपनी हर बैठक में अधिकारी-कर्मचारियों को हेल्मेट पहनकर वाहन चलानें वालों को सम्मान करनें की बात कह रहे हैं ताकि ऐसे लोग अपनी बाईक चलाते समय हमेशा हेल्मेट का उपयोग करें और दुर्घटना से भी बच सकें।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook