छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के एक जवान ने कंपनी कमांडर को गोली मारकर खुद भी कर ली खुदकुशी
मीडिया रिपोर्ट /रायपुर
रांची के खेलगाँव स्टेडियम में आज सुबह छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के एक जवान ने कंपनी कमांडर को गोली मार दी उसके बाद खुद को भी गोली मार ली दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार आरक्षक विक्रम राजवाड़े और कंपनी कमांडर मेलाराम कुर्रे के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद विक्रम ने मेला राम कुर्रे को गोली मार दी। उसके बाद उसने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। दोनों छतीसगढ़ सशस्त्र बल 4 बटालियन बी कंपनी में थे। वे यहां खेलगांव स्टेडियम में बने कैंप में रुके हुए थे। जानकारी हो कि झारखंड में चुनावी ड्यूटी के लिए छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स को भी लगाया गया है। घटना सुबह साढ़े 6 बजे के आसपास की बताई जा रही है ।
Leave A Comment