महासमुन्द : विधायक श्री विनोद चन्द्राकर के अनुशंसा पर किया जाएगा 08 निर्माण कार्य
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : महासमुन्द विधायक श्री विनोद चन्द्राकर के अनुशंसा पर 08 निर्माण कार्यों के लिए कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिला योजना एवं सांख्यिकी के अंतर्गत महासमुन्द विधायक के मद से 25 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई हैं।
इनमें ग्राम मुनगाशेर, पीढ़ी एवं साल्हेभाठा में सामुदायिक भवन निर्माण, कोना, नांदगांव एवं कुर्रूभाठा में रंगमंच निर्माण, महासमुन्द के वार्ड क्रमांक 26 में सांसद मद से निर्मित भवन में बाउण्ड्री वाल निर्माण एवं ग्राम कोना के बड़े तालाब में पचरी निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। इन निर्माण कार्यों के लिए क्रियान्वयन एजेंसी जनपद पंचायत महासमुन्द के मुख्य कार्यपालन अधिकारी होंगे।
Leave A Comment