ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : बूथ लेवल अधिकारियों की समस्या के निराकरण के लिए हेल्प लाईन नम्बर जारी

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


बलरामपुर : उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी है कि जिले में 664 बूथ लेवल अधिकारी कार्यरत हैं जो कि सतत् रूप से मतदाता सूची की शुद्धता बनाये रखने, नए मतदाता का पंजीयन एवं अन्य निर्वाचन संबंधी कार्य करते हैं।

उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा समस्त बूथ लेवल अधिकारियों को उनके कार्यक्षेत्र पर आने वाली परेशानी जैसे फॉर्म 6, 7, 8, 8 (क) को भरने, ऑनलाईन फार्म तथा वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन की जानकारी से जुड़ी समस्याओं तथा उनके समाधान के लिए जिला स्तर पर हेल्पलाइन नंबर 07831-273177 जारी किया गया है।

जिले के समस्त बूथ लेवल अधिकारी अपने कार्य के दौरान आ रही समस्याओं को उक्त हेल्प लाईन नंबर में कॉल कर दर्ज करा सकते हैं जिसका जिला निर्वाचन कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा समाधान किया जाएगा। यह हेल्पलाइन नंबर कार्यालयीन समय एवं दिवस पर उपलब्ध होगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook