ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : गृहमंत्री आज बेरला क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


बेमेतरा : प्रदेश के गृह जेल, लोक निर्माण, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू शुक्रवार 12 फरवरी 2021 को प्रातः 9ः00 बजे अपने निवास स्थान रायपुर से जिला बेमेतरा के लिए प्रस्थान करेंगे।
 
केबिनेट मंत्री श्री साहू 9ः30 बजे जिले के विकासखण्ड बेरला के ग्राम-कोटा मे स्थानीय पारिवारिक कार्यक्रम मे सम्मिलित होंगे।

10ः30 बजे ग्राम खम्हरिया (सलधा) मे स्थानीय पारिवारिक कार्यक्रम मे शामिल होंगे। दोपहर 12ः00 बजे विकासखण्ड बेरला के ग्राम-पतोरा मे भूमिपूजन/उद्घाटन करेंगे।
 
गृह मंत्री श्री साहू 1ः00 बजे ग्राम सिलघट मे भूमिपूजन/उद्घाटन करेंगे। 3ः00 बजे बेरला मे भूमिपूजन/उद्घाटन करेंगे। तत्पश्चात वे 5ः00 बजे बेरला से दुर्ग हेतु प्रस्थान करेंगे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook