बलरामपुर : जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर एवं आयुष संवाद का आयोजन 11 फरवरी को
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री बसंत सिंह ने जानकारी दी है कि साप्ताहिक बाजार स्थित ऑडिटोरियम भवन में 11 फरवरी 2021 को सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक श्री बृहस्पति सिंह के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर व आयुष संवाद आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने समस्त जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासियों को कार्यक्रम में आमंत्रित कर आयुर्वेद की उपयोगिता तथा आयुष के अंतर्गत प्रदत्त सुविधाओं का लाभ लेने की बात कही है।
उक्त कार्यक्रम में आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर एवं राष्ट्रीय आयुष मिशन के निर्देशानुसार कोरोना महामारी में आयुष का प्रचार एवं इनके योगदान की जानकारी दी जायेगी।
Leave A Comment