ब्रेकिंग न्यूज़

 कलेक्टर बेमेतरा द्वारा ‘जनता कर्फ्यू’ रात 9 बजे के बाद भी नागरिको से घरों में बने रहने तथा भीड़.भाड़ से बचने की अपील
 
नागरिकों की मदद के लिए प्रशासन सदैव उपलब्ध
 
बेमेतरा  :-  कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी  बेमेतरा श्री शिव अनंत तायल  ने कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए आज रविवार 22 मार्च को ‘जनता कर्फ्यू’ के दौरान जनता द्वारा किये जा रहे स्वस्फूर्त सहयोग की  सराहना की है  कलेक्टर ने ‘जनता कर्फ्यू’ रात 9 बजे के बाद भी यथासम्भव लगातार 31 मार्च तक लोगों से घरों में बने रहने तथा भीड़.भाड़ से बचने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए नागरिक के इशी प्रकार आगे भी सक्रिय सहयोग की अपेक्षा है उन्होंने कहा है कि प्रशासन नागरिकों की मदद और जीवन रक्षा के लिए सदैव उपलब्ध है। 
 
कलेक्टर  श्री तायल ने अपील की है कि जिले में धारा 144 लगी है और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये 31 मार्च तक सार्वजनिक स्थल पर न जायें, अनावश्यक भीड़ से बचें और अपने-अपने घरों पर ही समय व्यतीत करें। इस दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान और कार्य-स्थल भी लगातार बंद रखें। कहीं भी किसी कारण से एकत्र न हों और न ही रुककर खड़े हों। उन्होंने कहा कि आपका सहयोग कोरोना वायरस से होने वाली महामारी के फैलाव और संक्रमण को रोकेगा। यह कदम राष्ट्रहित और कर्तव्यपराणता के रूप में उदाहरण बनेगा।

ग्रामसभा स्थगित 
 
जिले के ग्राम पंचायतों में सोमवार 23 मार्च को आयोजित होने वाली विशेष ग्राम सभा अपरिहार्य करणो से स्थगित कर दिया गया है। इस आशय की जानकारी जिला पंचायत के सी ई ओ ने दी।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook