बेमेतरा : लर्निंग लायसेंस बनाने हेतु जागरुकता अभियान का आयोजन 10 को
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : 32वां यातायात राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत बुधवार 10 फरवरी 2021 को यह अभियान 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 के तहत जिला परिवहन अधिकारी द्वारा जिला परिवहन कार्यालय बेमेतरा में लर्निंग लायसेंस बनाने संबंधी जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें यातायात नियमों की जानकारी दिया जावेगा, साथ ही साथ लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन किया गया है। आवेदकगण जिले के किसी भी लोक सेवा केन्द्र या अन्य सुविधा अनुसार आॅनलाईन आवेदन फार्म भरकर आवेदन के साथ निवासी हेतु आधार कार्ड, जन्म प्रमाण के लिए अंकसूची की छायाप्रति या अन्य कोई दस्तावेज जिसमंे निवास व जन्म की पुष्टि करता हो, जिला परिवहन कार्यालय बेमेतरा में कार्यालयीन अवधि में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है
। जिसके पश्चात् लर्निंग लायसेंस की प्रक्रिया अनुसार आवेदक को लर्निंग लायसेंस प्रदाय किया जायेगा। यदि आवेदकगण को किसी कारणवश आॅनलाईन आवेदन करने में असुविधा हो रही हो तो इस संबंध में जानकारी जिला परिवहन अधिकारी द्वारा दिया जायेगा।



.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)

.jpg)
Leave A Comment