बलरामपुर : अरविन्दो सोसायटी द्वारा इनोवेटिव पाठशाला, अल्टरनेटिव एकेडेमिक कैलेण्डर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : विकासखण्ड बलरामपुर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में श्री अरविन्दो सोसायटी द्वारा इनोवेटिव पाठशाला, अल्टरनेटिव एकेडेमिक कैलेण्डर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

शिक्षा विभाग के सहायक संचालक श्री बन्धेश सिंह व सहायक परियोजना समन्वयक के मुख्य आतिथ्य में प्रशिक्षण की शुरुआत अरविन्दो सोसायटी के प्रशिक्षक श्री विवेक श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण में 25 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण में शिक्षा के शून्य निवेश, नवाचार के अंतर्गत विद्यालय को रोल मॉडल स्कूल बनाने के बारे में बताया गया। कोरोना काल की अवधि में बच्चों की निरन्तर पढ़ाई ऑफलाइन-ऑनलाइन के द्वारा एवं पैरेंटल गाइडेंस के माध्यम से बच्चों को रोचक गतिविधियों पर आधारित अनुभवात्मक शिक्षण के माध्यम से सिखाने की जानकारी दी गयी।
साथ ही एन.सी.एफ. 2005 एवं एम.एच.आर.डी के उद्देश्यों के प्राप्ति हेतु इनोवेटिव पाठ्शाला एवं शिक्षकों के लिए 21वीं सदी के कौशल एवं गतिविधि पर आधारित आनंदमयी शिक्षा के माध्यम से बच्चों को बेहतर तरीके से सीखने-सिखाने के नवाचार के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में अरविन्दो सोसायटी के द्वारा छात्रवृत्ति कार्यक्रम आॅरो स्काॅलरशिप एप के बारे में भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के अंत मे अरविन्दो सोसायटी द्वारा प्रशिक्षुओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।
Leave A Comment