बलरामपुर : 10वीं एवं 12वीं की मुख्य परीक्षा में प्रत्येक विषय के चार असाइनमेंट के अनिवार्यता समाप्त
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रत्येक विषय के लिए तीन असाइनमेंट जमा करेंगे विद्यार्थी
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक षिक्षा मण्डल रायपुर के द्वारा पूर्व में मुख्य परीक्षा शैक्षणिक सत्र 2020-21 में सम्मिलित होने के लिए कक्षा 10वीं एवं 12वीं के प्रत्येक विषय के 06 असाइनमेंट में कम से कम 4 असाइनमेंट प्रत्येक विद्यार्थी द्वारा जमा किया जाना अनिवार्य किया गया था।
किन्तु वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर छात्रहित में प्रत्येक विषय के 04 असाइनमेंट की बाध्यता को षिथिल करते हुए 03 असाइनमेंट की अनिवार्यता सुनिष्चित की गई है।
जो विद्यार्थी प्रत्येक विषय के कम से कम 03 असाइनमेंट जमा नहीं करेंगे, वे मुख्य परीक्षा 2020-21 में सम्मिलित होने के लिए पात्र नहीं होंगे। प्रत्येक विषय में विद्यार्थी के सर्वाधिक अंक वाले 03 असाइनमेंट के प्राप्तांकों के आधार पर 30 प्रतिषत अधिभार को आंतरिक मूल्यांकन हेतु मान्य किया जायेगा।
मुख्य परीक्षा में सैद्धांतिक अंकों के 70 प्रतिषत अंक लिखित परीक्षा तथा 30 प्रतिषत अंक असाइनमेंट परीक्षा के आधार पर मान्य किये जायेंगे। छात्र को लिखित परीक्षा एवं असाइनमेंट परीक्षा के अंकों को जोड़कर सैद्धांतिक विषय में उर्तीण की पात्रता होगी।
साथ ही छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल रायपुर के द्वारा आयोजित हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी की मुख्य/अवसर परीक्षा वर्ष 2021 में सम्मिलित होने हेतु विलम्ब शुल्क 500 के साथ प्रवेष की तिथि 06 फरवरी से 13 फरवरी 2021 तक निर्धारित की गई है।
Leave A Comment