कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु नियंत्रण दल एवं नियंत्रण कक्ष किया गया स्थापित
सूरजपुर : कोरोना वायरस कोविड 19 के संबंध में देश में निरंतर कोरोना वायरस के संक्रमण से बढ़ते मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए जिला स्तर पर कोविड 19 नियंत्रण दल एवं नियंत्रण कक्ष गठित कर आगामी आदेश तक ड्यूटी लगाई गई है जिन अधिकारी कर्मचारी की ड्यूटी कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं बचाव हेतु लगाई गई है वे अपने कार्य में सतत निगरानी और बचाव करने में हमेशा प्रयत्नशील रहेंगे। आमजनों को अधिक सुविधा देने के लिए जिले में नियंत्रण कक्ष का स्थान एवं प्रभारी का नाम तथा दूरभाष क्रमांक दी जा रही है। जिसमें कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सूरजपुर के नियंत्रण प्रभारी अधिकारी डॉक्टर दीपक जायसवाल चिकित्सा अधिकारी का दूरभाष क्रमांक 9926408456, डॉ राजेश पैकरा चिकित्सा अधिकारी जिला सर्विलेंस अधिकारी का दूरभाष क्रमांक 6260388912, 8718049006, जमील हसन डी ई ओ दूरभाष क्रमांक 7999906164 पर संपर्क कर समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।
इसी तरह जिला चिकित्सालय सूरजपुर में निर्धारित समय में जिला चिकित्सालय सूरजपुर में ड्यूटी में रहेंगे इसके नाम है डॉ स्वप्निल गुप्ता चिकित्सा अधिकारी समय प्रता 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक दूरभाष क्रमांक 9074901228, रमेश कुशवाहा आर एच ओ उप स्वास्थ्य केंद्र पीढा विकासखंड सूरजपुर दूरभाष क्रमांक 8461006761, डॉ दुर्गेश बंजारे चिकित्सा अधिकारी दूरभाष क्रमांक 8982437134, श्री राकेश पटेल आर एच ओ दूरभाष क्रमांक 7000856181 उप स्वास्थ्य केंद्र नरेशपुर विकासखंड सूरजपुर दोपहर 2:00 से रात्रि 8:00 तक, डॉक्टर बालकृष्ण तिवारी चिकित्सा अधिकारी दूरभाष क्रमांक 8770444920, रवि प्रसाद आर एच ओ उप स्वास्थ्य केंद्र गिरवरगंज विकासखंड सूरजपुर दूरभाष क्रमांक 6263611243 रात्रि 8:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक ड्यूटी में तैनात रहेंगे।
Leave A Comment