कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर की अगुवाई में राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचाकरियों ने लगवाया कोरोना वैक्सीन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में आज कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में शामिल होते हुए कोविड-19 से सुरक्षा के लिए वैक्सीन लगवाया।
कलेक्टर श्री राठौर ने लोगों से अपील की है कि यह टीकाकरण सुरक्षित है। बिना डरें अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवायें।
राजस्व विभाग से फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में कलेक्टर श्री राठौर को पहला टीका लगाया गया। आज जिला मुख्यालय से राजस्व विभाग के लगभग 100 फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगाया जा रहा है।
इनमें अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुण्ठपुर श्री श्याम सुंदर दुबे, नोडल अधिकारी कोविड 19 टीकाकरण एवं डिप्टी कलेक्टर श्री ए एस पैंकरा, सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि कोरिया जिले में कोविड वैक्सीनेशन की शुरूआत 16 जनवरी से की गई है। कोरोना से बचाव और रोकथाम के लिए शुरू किए गए इस टीकाकरण अभियान का शुभारंभ स्वास्थ्यकर्मियों के टीकाकरण के साथ हुआ।
जिले में कोविड टीकाकरण के लिए कुल 24 कोल्ड चेन स्टोर बनाये गये है जिसमें से जिला स्तर पर 01 वैक्सीन संग्रहण केन्द्र, 18 कोल्ड चेन पाइंट सहित 05 नये कोल्ड चेन पाइंट बनाये गये हैं।
Leave A Comment