ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : भुईयां कार्यक्रम-राजस्व अधिकारियों की प्रशिक्षण सह कार्यशला आयोजित

  द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


बेमेतरा : आॅनलाईन भुईयां साॅफ्टवेयर से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशला का आयोजन कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे आज शनिवार को जिले के तहसीलदार, नायब तहसीलदार राजस्व निरीक्षकों का पाॅवर पाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए प्रशिक्षण दिया गया।
No description available.

संयुक्त कलेक्टर श्री दुर्गेश कुमार वर्मा ने बारिकी से प्रशिक्षण प्राप्त करने को कहा। सभायुक्त कार्यालय दुर्ग से आये मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रस्तुतीकरण के जरिए तकनीकि जानकारी दी गई।
No description available.
 
राजस्व विभाग द्वारा भुईयां कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। काश्तकारों को मांग के आधार पर स्वच्छ एवं प्रामाणिक कम्प्यूटरीकृत खसरा एवं बी-1 की प्रतिलिपि सुलभ कराने यह अभियान चलाया जा रहा है।

           प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि भू-राजस्व, शासकीय भूमिमद की प्रविष्टि, संकलन विलोपन, शामिल खाता खसरा सुधार, उड़ान नम्बर, अभिलेख शुद्धता, गिरदावरी एण्ट्री, अभिलेख अधिकार के अनुसार रकबा मिलान, संशोधन, गिरदावरी परिशिष्ट (1) प्रकाशन अति आवश्यक है।

  ई-नामांतरण के अन्तर्गत नागरिक सुविधा केन्द्र आवेदन कैसे करें। पंजीयन कार्यालय से प्राप्त सीजी सीरिज, पटवारी के आईडी मे आने के बाद नामांतरण ब्यौरा कैसे दर्ज करें, पीठासीन अधिकारी द्वारा ईश्तहार/नोटिश कथन युक्तियुक्त सुनवाई आदेश पारित, ई-कोर्ट मे स्थानांतरण आदि विषय पर प्रशिक्षण दिया गया।  

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook