ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरिया : प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों का निर्वाचन तीन चक्रों में
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

सदस्यता सूची का प्रकाशन क्रमशः 11, 13 एवं 15 फरवरी को

कोरिया : जिला वनोपज सहकारी संघ मनेन्द्रगढ़ के प्रबंध संचालक ने बताया कि प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों का निर्वाचन राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा तीन चक्रों में कराया जायेगा।
 
जिसके तहत प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के बोर्ड के निर्वाचन हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा सदस्यता सूची का प्रकाशन क्रमशः 11, 13 एवं 15 फरवरी को किया जायेगा।

इस संबंध में दावा आपत्ति क्रमशः 19, 21 एवं 23 फरवरी तक प्रस्तुत किये जा सकते हैं। दावा आपत्तियों का निराकरण एवं अंतिम सदस्यता सूची का प्रकाशन क्रमशः 20, 22 एवं 24 फरवरी को किया जायेगा।
 
प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों में भौंता, बेलबहरा, घुटरा, कछौड़, केल्हारी, रांपा, बहरासी, कुंवारपुर, गढ़वार, कंजिया, जनकपुर, घघरा, बेलगांव, जनुवा एवं माड़ीसरई शामिल हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook