कोरिया : संसदीय सचिव एवं बैकुण्ठपुर विधायक श्रीमती सिंहदेव ने प्रशिक्षणार्थियों का बढ़ाया हौसला
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
टीईपीसी भण्डारपारा में कोसा धागाकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
कोरिया : सहायक संचालक रेशम ने बताया कि टीईपीसी भण्डारपारा में दिनांक 29 जनवरी से 2 फरवरी तक पांच दिवसीय कोसा धागाकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

यह प्रशिक्षण अनुसंधान प्रसार केंद्रीय रेशम बोर्ड सिवनी चांपा के द्वारा आयोजित किया गया, इसमें भण्डारपारा एवं सलका के कुल 25 महिलाओं को कोसा धागाकरण के गुर सिखाये गये।
कार्यक्रम के समापन पर संसदीय सचिव एवं बैकुण्ठपुर विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव भी शामिल हुईं। इस अवसर पर संसदीय सचिव ने प्रशिक्षणार्थियों को कोसा कृमि पालन एवं धागाकरण से आय बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया। साथ ही इस दिशा में बेहतर काम करने हेतु हर संभव मदद करने की बात कही।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में केंद्रीय रेशम बोर्ड सिवनी के वैज्ञानिक डाॅ0 दिनेश कुमार, सहायक संचालक रेशम कोरिया श्री श्याम कुमार, फील्ड आॅफिसर श्री राम प्रताप राजवाड़े, समस्त स्टाफ एवं सभी प्रशिक्षु उपस्थित रहे।
Leave A Comment