कोरिया : शासकीय उचित मूल्य दुकान इंदरपुर एवं बैमा के आबंटन हेतु आवेदन 22 फरवरी तक आमंत्रित
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : अनुविभागीय अधिकारी (रा0), खड़गवां-चिरमिरी ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य दुकान इंदरपुर आई0डी0 क्र0 532004023 की दुकान को निरस्त कर ग्राम पंचायत चिरमी आई0डी0क्र0 532004022 में एवं शासकीय उचित मूल्य दुकान बैमा आई0डी0 क्र0 532004035 की दुकान को निरस्त कर शासकीय उचित मूल्य दुकान तोलगा में संलग्न किया गया है।
उक्त निरस्त शासकीय उचित मूल्य दुकान का आबंटन किया जाना है। इस हेतु वृहदाकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समितियाँ (लैम्पस), महिला स्व0 सहायता समूह, वन सुरक्षा समिति एवं अन्य समितियों से आवेदन पत्र 8 से 22 फरवरी 2021 तक कार्यालयीन समय में आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
आवेदन पत्र पंजीयन प्रमाण पत्र, पासबुक की छायाप्रति एवं अन्य सम्यक दस्तावेज सहित निर्धारित प्रारूप में अनुविभागीय अधिकारी (रा0), खड़गवां-चिरमिरी के कार्यालय में जमा किये जा सकते हैं।
Leave A Comment