कोरिया : एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन 11.02.2021 को
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मनेन्द्रगढ के महाप्रबंधक ने बताया कि जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मनेन्द्रगढ़ द्वारा छ0ग0 औद्योगिक नीति 2019-24, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत मार्गदर्शन हेतु एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन दिनांक 11.02.2021 को जनपद पंचायत सभाकक्ष मनेन्द्रगढ़ समय 11.00 बजे से 4.00 बजे तक किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में स्वरोजगार हेतु विभिन्न शासकीय विभागों से संबंधित समस्त जानकारी एवं ऋण अनुदान संबंधी आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्रदान किया जायेगा। इस हेतु उन्होंने जिले के इच्छुक हितग्राहियों से शिविर में भाग लेकर जानकारी प्राप्त कर योजनाओं से लाभाविंत होने के लिए कहा है।
Leave A Comment