बलरामपुर : आई एम एण्ड आई विल की थीम पर विष्व कैंसर दिवस का आयोजन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शिविर का आयोजन कर कैंसर के प्रति लोगों को किया गया जागरूक
बलरामपुर : विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रतिवर्ष 4 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय कैंसर दिवस का आयोजन किया जाता है। कैंसर दिवस के आयोजन का उद्देश्य लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करना तथा इससे बचाव की जानकारी देना है। विष्व कैंसर दिवस के लिए इस वर्ष ”आई एम एण्ड आई विल“ का थीम रखा गया है।

जिला चिकित्सालय बलरामपुर में कैंसर दिवस के अवसर पर निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित किया गया। षिविर में लोगों को ”आई एम एण्ड आई विल“ की शपथ दिलाकर कैंसर के बारे में जानकारी दी गई तथा 6 मरीजों के कैंसर की स्क्रीनिंग की गई।
जिसमें ओरल कैंसर के 5, स्तन कैंसर के एक संभावित मरीज की जांच कर चिकित्सकों ने कैंसर के कारण, लक्षण तथा इलाज के लिए सलाह एवं मार्गदर्शन दिया।
चिकित्सकों के दल ने कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देष्य से महत्वपूर्ण संदेश देते हुए कहा कि कैंसर का इलाज संभव है तथा इससे डरने की जरूरत नहीं है इसके लक्षणों की शीघ्र पहचान कर समुचित उपचार प्राप्त किया जा सकता है। इस दौरान लोगों में कैंसर के प्रति जागरूकता लाने के लिए कैंसर रथ को भी रवाना किया गया।
इस अवसर पर जिला चिकित्सा एवं मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर. के. त्रिपाठी, डॉ. सुबोध सिंह, डॉ. राजीव तिवारी तथा डॉ. रंजना खाखा उपस्थित थे।
Leave A Comment