ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : 24 दिव्यांगजनों से यू.डी.आई.डी. कार्ड के लिए मिला आवेदन

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


महासमुन्द : समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्रीमती संगीता सिंह ने बताया कि बुधवार 03 फरवरी को जिला चिकित्सालय महासमुंद में मेडिकल बोर्ड के समक्ष दिव्यांगों का चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी किया गया। जिसमें कुल 43 व्यक्तियों का पंजीयन किया गया हैं।

जिसमें अस्थिबाधित 29, श्रवणबाधित 05, मानसिक 03 तथा दृष्टिबाधित 04 तथा सिकल सेल 02 हैं। इन पंजीकृत दिव्यांगों में 20 दिव्यांगजनों को नवीन प्रमाण पत्र एवं 18 नवीनीकरण प्रमाण पत्र जारी किया गया एवं 24 दिव्यांगजनों से यू.डी.आई.डी. कार्ड के लिए आवेदन प्राप्त हुआ।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook