महासमुन्द : प्रधानमंत्री आवास हेतु दावा-आपत्ति 7 फरवरी तक
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : मुख्य कार्यपालन अधिकारी बसना ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत अपात्र परिवार के नाम को स्थायी प्रतीक्षा सूची से विलोपित करने हेतु जनपद पंचायत बसना अंतर्गत 21 ग्राम पंचायतों इनमें आमापाली, बडे़टेमरी, बनडबरी, बरगांव, बेलटिकरी, भंवरचुंवा, बिटांगीपाली, दुरूगपाली, गनेकेरा, जगत, खटखटी, कोलिहादेवरी, कुडे़केल, कुरमाडीह, लोहरिनडीपा, मुनगाडीह, पलसापाली-अ, परसकोल, रसोड़ा, संतपाली एवं उमरिया से ग्राम सभा में अनुमोदित सूची अनुसार प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
दावा-आपत्ति हेतु अपात्र परिवारों का चिन्हांकन सूची कार्यालय जनपद पंचायत बसना एवं संबंधित ग्राम पंचायत के सूचना पटल पर चस्पा की गई है, जिसका अवलोकन किया जा सकता है।
उन्होंनेे बताया कि अपात्र परिवारों के संबंध में किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का अपात्रता के संबंध में दावा-आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो प्रारम्भिक तिथि 05 फरवरी प्र्रातः 10ः30 बजे से अंतिम तिथि 07 फरवरी 2021 शाम 5ः30 बजे तक संबंधित दस्तावेज साक्ष्य (पात्रता के संबंध में आवश्यक दस्तावेज) के साथ कार्यालय जनपद पंचायत बसना में प्रस्तुत किया जा सकता है। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जावेगा।
Leave A Comment