ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : कलेक्टर ने ग्राम रसोड़ा में चल रहें कोविड टेस्ट का निरीक्षण किया

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


गांव में मुक्तिधाम के लिए प्रस्ताव भेजनें के निर्देश दिए

महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह बीते बुधवार को अपने विकासखण्ड दौरें के दौरान ग्राम रसोड़ा पहुंचे। वहां चल रही कोविड-19 टेस्ट का निरीक्षण किया।
No description available.
 
कोविड टेस्ट कराए आने महिलाओं से उनका स्वास्थ्य का हालचाल पूछा और कहा कि यह अच्छी बात है कि आप अपना कोविड टेस्ट कराने आए है।

टेस्ट कराने के बाद अपने आस-पास के लोगों को भी टेस्ट कराने के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कोरोना से घबराएं नहीं सिर्फ सावधानीं बरतें और कोविड गाईड लाईन का पालन करें। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ रवि मित्तल, एसडीएम बसना श्री बी.एस. मरकाम सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर ने स्वास्थ्य कर्मियों से कोविड टेस्ट की प्रक्रिया और रख-रखाव की जानकारी ली। कलेक्टर बाद में ग्रामीण जनों से मुलाकात और चर्चा की। आॅगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और महिलाओं से गांव की एनीमिक पीड़ित महिलाओं और कुपोषित बच्चों को 01 फरवरी से सप्ताह में ंतीन दिन शुरू हुए गरम पौष्टिक भोजन के बारें में भी जानकारी ली।

महिलाओं ने बताया कि आॅगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों को गरम भोजन मिलना शुरू हो गया है। कलेक्टर ने गांव में मुक्तिधाम और गौठान होने के बारें में पूछा। गांव सरपंच ने बताया क गांव में मुक्तिधाम नहीं है और गौठान भी नहीं है। इस पर कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद को मुक्तिधाम के लिए प्रस्ताव भेजनें और गौठान के लिए भी भूमि चिन्हांकित करने कहा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook