ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : चावल उपार्जन केन्द्रों के साथ समन्वय हेतु दल गठित
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

कोरिया : कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़, स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड, मुख्यालय रायपुर के पत्र के अनुपालन में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के दौरान जिले के चावल उपार्जन केन्द्रों में निर्धारित गुणवत्ता का चावल निगम में जमा करते समय किसी प्रकार की विवाद की स्थिति निर्मित होने पर विवाद के निराकरण हेतु दल गठित किया है।

जिसके अनुसार दल में खाद्य अधिकारी श्री ए एस पैकरा, जिला विपणन अधिकारी मार्कफेड श्रीमती प्रीति सोनवानी, जिला प्रबंधक छ.ग. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पो. लिमि. श्री ललिता बावरा, षाखा प्रबंधक छ.ग.राज्य भण्डार गृह निगम श्री अविनाष टण्डन एवं कनिष्ठ तकनीकि सहायक छ.ग. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पो. लिमि.श्री देवेन्द्र कुमार साक्य कार्य करेंगे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook