कोरिया : प्राकृतिक आपदा में मृतकों के वारिसों के लिए 12 लाख रूपये की राशि मंजूर
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : प्राकृतिक आपदा में मृतकों के वारिसों के लिए 12 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी गई है।
जिसमें विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम रामपुर की बाबी सिंह की तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस ष्यामलाल, ग्राम तमजीरा के हरकेष्वर की आकाषीय बिजली गिरने से मृत्यु होने पर उनके वारिस होलसाय एवं राखी तथा विकासखण्ड भरतपुर के रामपाल की सर्पदंष से मृत्यु होने पर उनके वारिस मुकेष एवं उर्मिला के लिए 4-4 लाख रूपये की राशि शामिल है। इस राशि की मंजूरी राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत दी गई है।
Leave A Comment