ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : विकेन्द्रीकृत वितरण एवं उत्पादन (डी.डी.जी.योजना) एवं सोलर हाईमास्ट योजना साबित हो रही बहुउपयोगी

  द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


प्रकाश की व्यवस्था के साथ पर्याप्त मात्रा में मिल रहा है विद्युत

कोरिया : क्रेडा विभाग द्वारा संचालित विकेन्द्रीकृत वितरण एवं उत्पादन (डी.डी.जी.योजना) एवं सोलर हाईमास्ट योजना ग्रामीण ईलाके की जनता के लिए बहुउपयोगी साबित हो रही है। दूरस्थ क्षेत्रों में इन योजनाओं से जहां प्रकाश की व्यवस्था हो रही है वहीं खेती-किसानी आदि के लिए भी विद्युत पर्याप्त मात्रा में मिल रहा है।
No description available.

क्रेडा विभाग के अधिकारी ने बताया कि अब तक विकेन्द्रीकृत वितरण एवं उत्पादन (डी.डी.जी.योजना) अंतर्गत जिले के 70 ग्रामों एवं 98 मजराटोलों का सोलर पावर प्लांट के माध्यम से विद्युतीकृत किया गया है।
No description available.
 
इस योजना से ऐसे ग्रामों के रहवासी जिन्हें अब तक अंधेरे में जीवन यापन करना पड़ रहा था, सौर ऊर्जा संयंत्रों से रात्रि में भी प्रकाश प्राप्त कर पा रहे है, जिससे उनके जीवन स्तर में व्यापक सुधार हो रहा है। कोरिया जिले के विकासखण्ड मनेन्द्रगढ के ग्राम सोनहरी में इसका नमूना देखा जा सकता है।

इसी तरह सोलर हाईमास्ट योजना से अब तक जिले के विभिन्न ग्रामों, कस्बों, निकायांे व शहरों के प्रमुख चैक-चैराहों पर प्रकाश व्यवस्था हेतु सौर चलित आकर्षक हाई मास्ट संयंत्रों की स्थापना की गयी है।
 
सोलर हाईमास्ट संयंत्रों के स्थापना से स्थापित होने वाले जगह की खूबसूरती तो कई गुना बढ़ती ही है,साथ ही रात्रि काल में प्रकाश व्यवस्था हो जाने से एक निर्भीक वातावरण का निमार्ण होेता है, जिससे उक्त स्थलों पर रात्रि कालीन अवधि में भी व्यवसाय, आवागमन, सैर इत्यादि कार्य किये जा सकते है। अब तक 156 नग सोलर हाईमास्ट संयंत्र की स्थापना की गई है। सोलर हाईमास्ट संयंत्र का उपयोग करते बस स्टैण्ड जनकपुर में इसका नजारा देखते ही बन रहा है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook