बेमेतरा : मुख्यमंत्री का संशोधित दौरा कार्यक्रम आज गिधवा-परसदा पक्षी महोत्सव मे शामिल होंगे
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल मंगलवार 02 फरवरी को बेमेतरा जिले के विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम नगधा-परसदा के दौरे पर आयेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हेलीकाॅप्टर से अपरान्ह 2ः30 बजे ग्राम कचान्दुर जिला दुर्ग से प्रस्थान कर 3ः00 बजे ग्राम नगधा पहुंचेंगे।
अपरान्ह 3ः00 बजे नगधा हेलीपेड आगमन, अपरान्ह 3ः05 से 4ः30 बजे तक ग्राम नगधा मे गिधवा परसदा पक्षी महोत्सव 2021 कार्यक्रम मे शामिल होंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री शाम 4ः35 बजे हेलीकाॅप्टर से भिलाई-3 के लिए रवाना होंगे।
Leave A Comment