ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : सदभाव की मिसाल

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


सदभाव की मिसाल

कोरिया : गांव में रहने वाले वनवासी दिल से किस कदर जिंदादिल होते हैं, यह श्री अमीर सिंह से मिलकर जाना जा सकता है। वे गांव के बाहर के लोगों के लिए मछली की दर 2 सौ रूपए प्रति किलो रखते हैं, परंतु गांव वालों को वह मात्र 150 रूपए प्रति किलो की दर से ही अपनी मछलियां बेचते हैं।

इसका कारण वे बताते हैं कि गांव के लोग एक परिवार के होते हैं, उनसे सौदा नहीं किया जाता है। हमेशा भाई-चारा बनाये रखना होता है। गांव में ऐसे किसान जिनके खेत इस तालाब के आस-पास हैं, उन्हें खरीफ के मौसम में जब कभी धान का रोपा लगाने के लिए पानी की जरुरत होती है, उन्हें वे सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराते हैं। वहीं ये किसान भी मछली पालन और आखेट में श्री अमीर सिंह की मदद करते हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook