ब्रेकिंग न्यूज़

 महासमुंद : विशेष सचिव स्वास्थ्य श्री प्रसन्ना ने निर्माणाधीन वायरोलॉजी लैब एवं मेडिकल कॉलेज की ज़मीन का किया निरीक्षण
No description available.
महासमुंद : विशेष सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग डॉ सी. आर. प्रसन्ना बीते गुरुवार महासमुंद आए।  उन्होंने  जिले के निर्माणाधीन वायरोलॉजी लैब, जिला चिकित्सालय, नए मेडिकल कॉलेज के लिए अधिग्रहित भवन जी.एन.एम.नर्सिंग कॉलेज तथा एम पी डब्ल्यू कॉलेज का निरीक्षण किया। वायरोलॉजी लैब से उत्पादित होने वाले जैव चिकित्सा अपशिष्ट के उचित निपटान की सुरक्षित व्यवस्था की जाए। 
No description available.

 उन्होंने नए मेडिकल कॉलेज के लिए चयनित जमीन ग्राम खरोरा का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री डोमन सिंह, जिला पंचायत सीईओ डॉ रवि मित्तल, डीन मेडिकल कॉलेज महासमुंद डॉ पी.के.निगम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एन के मंडपे, एस डी एम श्री सुनील चंद्रवंशी मौजूद थे। श्री प्रसन्ना ने  भारत सरकार के दल द्वारा निरीक्षण के लिए कार्ययोजना अनुसार क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया। उन्होंने पुराना जिला चिकित्सालय परिसर में निर्माणाधीन वायरोलॉजी लैब का निरीक्षण किया। जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कर मशीन इंस्टालेशन करवाने हेतु निर्देशित किया। 
No description available.

     विशेष सचिव स्वास्थ्य श्री सी. आर. प्रसन्ना ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कहा कि वायरोलॉजी लैब के लिए रोस्टर अनुसार मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट की ड्यूटी लगाई जाए तथा डाटा एंट्री हेतु डाटा एंट्री ऑपरेटर की भी ड्यूटी लगाई जाए। साथ ही इनके लिए आइसोलेशन सेंटर की भी व्यवस्था की जाए। वायरोलॉजी लैब से उत्पादित होने वाले जैव चिकित्सा अपशिष्ट के उचित निपटान की सुरक्षित व्यवस्था की जाए।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook