कोरिया : 30 जनवरी 2021 को नशामुक्ति के पक्ष में होंगे विविध कार्यक्रम
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर दिनांक 30 जनवरी 2021 को नशामुक्ति के पक्ष में जन सामान्य से संकल्प एवं शपथ पत्र में हस्ताक्षर कराकर नशा मुक्ति हेतु सकारात्मक वातावरण निर्मित किये जाने के निर्देश प्राप्त हुये है ।
नशामुक्ति हेतु पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर समुदाय के सहयोग से वृहद रैली, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में वाद-विवाद ,भाषण,चित्रकला,गीत,नृत्य,नाटक प्रतियोगिताएं, समारोह स्थल पर प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा नशामुक्ति साहित्यों का वितरण, विषय विशेषज्ञो का व्याख्यान, नशापान के दुष्परिणामों आदि संबंधी प्रश्नोत्तरी, नशापान नही करने संबंधी संकल्प एवं शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कराना तथा नशामुक्ति हेतु योगाचार्यो के मार्गदर्शन में योगाभ्यास का प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किये जा सकते है।
उन्होंने कहा है कि कार्यक्रमों का आयोजन भारत सरकार एवं छत्तीसगढ शासन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए किया जावे।
Leave A Comment