बेमेतरा : कृषि महाविद्यालय साजा ‘‘साइलेज बनाने की विधि एवं उपयोगिता’’ पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का सफल आयोजन
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
बेमेतरा : कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, साजा, में 25 जनवरी 2021 को राज्य कृषि विकास परियोजना अंतर्गत, पशु आहार ‘‘साइलेज बनाने की विधि एवं उपयोगिता’’ विषय पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि श्रीमति दुर्गेश पारस साहू, सरपंच ग्राम-पंचायत मोहगांव के उद्बोधन से हुआ।

इस कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, साजा के अधिष्ठाता, डाॅ. डी. एस. ठाकुर, ने कृषकों को पशुधन का महत्व, पशु आहार, चारा की उपलब्धता एवं इसके परिक्षण के संबंध मे ं संबोधित किया।
साथ ही श्री आर. एस. लांझियाना, सहायक प्राध्यापक ने ‘‘पशु आहार हेतु प्रचलित फसलों की खेती’’ डाॅ. ए. के. श्रीवास्तव, सहायक प्राध्यापक ने ‘‘चारा उत्पादन हेतु कृषि यंत्रों का महत्व एव ं उपयोगिता’’ तथा डाॅ. के. एन. कोशले, सहायक प्राध्यापक, ने साइलेज बनाने की विधि एवं उपयोग विषय पर कृषको ं को वृहद जानकारी दिया गया। इस प्रशिक्षण में डाॅ र्वाइ. एस. ध्रव, डाॅ. एच. के. जांगड़े एवं श्री चन्द्रकांत शर्मा एवं मोहगाँव, भोजेपारा, मौहाभाठा तथा अतरझोला के 25 कृषकों ने भाग लिया।
Leave A Comment