बेमेतेरा : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कृषि महाविद्यायल एवं अनुसंधान केन्द्र ढोलिया, बेमेतरा में शपथ ग्रहण
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
बेमेतेरा : भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना के उपलक्ष्य में पूरे देश में 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष भी भारत 11 वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहा है।
भारत एक लोकतांत्रिक देश है और हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के मतदाता। 18 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद इस सार्वभौमिक अधिकार का निर्वहन करना सभी भारतीय का कर्तव्य है।
इन्हीं लोकतांत्रिक कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, ढोलिया, बेमेतरा में आज सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया। इस दिवस का मुख्य विषय देश के मतदाताओं को सशक्त, सर्तक, सुरक्षित और जागरूक बनाना है।
इस कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय के डाॅ. टीडी साहू, (सहायक प्राध्यापक) ने समस्त स्टाफ को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र मतदान करने की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में डाॅ. असित कुमार, डाॅ. यू.के. ध्रुव, श्री संजीव मलैया, डाॅ. प्रीती पैंकरा, डाॅ. भारती बघेल, श्रीमति प्रतिभा सिंग, श्री एस.आर. साहू, श्रीमति श्वेता अग्रवाल, श्रीमति रीना कुर्रे, श्री सी.एस. ठाकुर, श्री तुकेश्वर साहू एवं श्री प्रफुल्ल सोनी की उपस्थिति रही।
Leave A Comment