ब्रेकिंग न्यूज़

 बेमेतरा : मिठाई की बिक्री के लिए निर्माण तिथि प्रदर्शित करना आवश्यक

 WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS


खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने जारी किया निर्देश

बेमेतरा : जिला बेमेतरा अन्तर्गत मिठाई खाद्य कारोबारकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा जारी गाईड लाईन अनुसार मिठाई खाद्य प्रतिष्ठानों मे बिक्री हेतु रखे मिठाई के पात्र/ट्रे/बर्तन में अनिवार्य रुप से best before date तथा  date of manufacturing को प्रदर्शित करना सुनिश्चित करें, साथ ही जिले के समस्त खाद्य कारोबारकर्ता खाद्य अनुज्ञप्ति/पंजीयन हेतु आॅनलाईन आवेदन वेबसाइट www.foscos.fssai.gov.in मे कर सकते हैं। जिससे की खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 का अनुपालन सुनिश्चित करें।  

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook