बेमेतरा : जिला पंचायत सभाकक्ष मे मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
नये मतदाताओं का बैज लगाकर सम्मान किया
बेमेतरा : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में आज सोमवार को आयोजित किया गया। जिसमें नये मतदाताओं को बैज लगाकर सम्मान किया गया एवं मतदाता फोटो परिचय पत्र (कलर वोटर आईडी कार्ड)का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव अनंत तायल, जिला एवं सत्र न्यायाधीश ए के सिंघल, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल, अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दुर्गेश कुमार वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्याति सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि के रुप मे जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सिंघल ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्रात्मक देश भारतवर्ष है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए बिना डर-भय एवं प्रलोभन के हमंे मतदान अवश्य करना चाहिए। वोट देना हमारा मौलिक अधिकार है।
उन्होंने नये मतदाताओं का स्वागत करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाता है। इसका उद्देश्य आम नागरिकों में मतदान के प्रति जागरूकता लाना है। जिला एवं सत्र न्यायधीश ने मतदाता दिवस की शपथ दिलाई।
कलेक्टर श्री तायल ने कहा कि नये मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड प्रदान किया जा रहा है, मैं उन्हें अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं देता हँू। किसी व्यक्ति की नागरिकता तब पूरी होती है जब वहां के नागरिकों को वोट देने का अधिकार है। उन्होने कहा कि वर्तमान मे आॅनलाइन मतदाता परिचय पत्र का रजिस्टेªशन होता है जिससे की 18 वर्ष पूर्ण करने वाले नये मतदाताओं को सुविधा होती है। आज बूथ लेवल आॅफिसर (बीएलओ) जिन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के दौरान अच्छा कार्य किया है उन्हें भी सम्मानित किया गया। कलेक्टर ने नागरिको से अपील किया कि अपने मत का उपयोग जिम्मेदारी से करें।
पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल ने मतदाता दिवस के इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी 2011 से शुरु हुआ था। और कहा कि विश्व मे भारत जैसे सबसे बड़े लोकतंत्र मे मतदान को लेकर कम होते रुझान को देखते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाने लगा था।
इसके पीछे निर्वाचन आयोग का उद्देश्य था कि देश भर के सभी मतदान केन्द्र वाले क्षेत्रों मे हर साल उन मतदाताओं की पहचान की जाएगी। जिनकी उम्र 01 जनवरी को 18 साल हो चुकी होगी। अपर कलेक्टर श्री दीवान ने भी अपने विचार प्रकट किये। कार्यक्रम के दौरान नये मतदाताओं को इपिक कार्ड देकर सम्मानित किया गया।
बी. एल. ओ. को उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बावामोहतरा निवासी काष्ठ शिल्पकार मोहित विश्वकर्मा ने अशोकचक्र निर्मित स्मृति चिन्ह जिला एवं सत्र न्यायाधीश को भंेट किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सुनिल झा ने किया। संयुक्त कलेक्टर दुर्गेश कुमार वर्मा ने आभार प्रकट किया।



.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)

.jpg)
Leave A Comment