महासमुन्द : प्रभारी मंत्री शामिल हुए बूढ़ादेव महोत्सव में
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
महासमुन्द : जिला प्रभारी एवं वाणिज्यकर, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा आज महासमुन्द जिले के बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम भोथा में श्री बूढ़ादेव महोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने कहा बूढ़ादेव महोत्सव में आकर अच्छा महसूस हो रहा है।

मंत्री श्री लखमा ने कहा की आदिवासी बहुल इलाके भोथा के देवस्थान में आयोजित पंचवर्षीय महोत्सव में लोग पूरी श्रद्धा भाव से अपनी मनोकामना पूरी करने आते है। आदिवासी समाज देवी-देवताओं बहुत मानते है। प्रभारी मंत्री श्री लखमा ने तीर कमान से बूढ़ादेव महोत्सव की रस्म निभाई और पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ की ख़ुशहाली की कामना की। इसी के साथ महोत्सव की शुरुआत हुई। इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं विधायक खल्लारी श्री द्वारिकाधीश यादव, डॉ. रश्मि चंद्राकर सहित सरपंच, और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री श्री लखमा ने राज्य सरकार की दो साल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार के आते ही किसानों की कर्जमाफी, गोधन न्याय योजना, तेन्दू पत्ता परिश्रम में वृद्धि सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को ध्यान में रखतें हुए हरेली, तीजा, छठपूजा, कर्मा जयंती आदि की छुट्टियां घोषित की है।
उन्होंने कहा भूपेश सरकार विकास की बात करती है। छत्तीसगढ़ में कई विकास के काम संचालित हो रहे हैं। उन्होंने जनता को नए साल की बधाई दी। कार्यक्रम को संसदीय सचिव ने भी संबोधित किया और जिले में हो रहें विकास कार्यों की जानकारी दी।
Leave A Comment