बेमेतरा : कलेक्टर ने दिलाई राष्ट्रीय मतदान दिवस के अवसर पर अधिकारियों-कर्मचारियों ने ली शपथ
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज सोमवार को सवेरे 11ः00 बजे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय कलेक्टोरेट परिसर में विभिन्न विभागो के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई।

जिले के जनपद पंचायत, तहसील, नगरपालिका, नगरपंचायत सहित विभिन्न शासकीय कार्यालयों मे भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ ली गई। ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

अधिकारियों-कर्मचारियों ने शपथ ली कि ‘‘हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।’
’ इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, संयुक्त कलेक्टर ज्योति सिंह, श्रम अधिकारी एन.के. साहू., अधीक्षक रमेश निर्मलकर एवं कलेक्टोरेट के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
Leave A Comment