ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्टर ने दिलाई शासकीय सेवकों को अंतर्राष्ट्रीय तम्बाखू निषेध दिवस की शपथ

 बेमेतरा : अंतर्राष्ट्रीय तम्बाखू निषेध दिवस के अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय भवन में आज शुक्रवार को सवेरे 10.30 बजे कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने अधिकारी-कर्मचारियों को विश्व तम्बाकू उत्पाद से दूर रहने की शपथ दिलाई। शपथ में कहा गया है कि मैं यह शपथ लेता/लेती हू कि मै कभी भी धुम्रपान व अन्य किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करूंगा/करूंगी एवं अपने परिजनों या परिचितों को भी धुम्रपान व अन्य तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करूॅगा/करूगी। मैं अपने कार्यालय परिसर को तम्बाकू मुक्त रखूंगा/रखूंगी और अपने सहयोगियों को भी इसके लिए प्रेरित करूॅगां/करूॅगी इस बाबत शपथ दिलाई गई। ज्ञात हो कि सम्पूर्ण कलेक्टोरेट परिसर स्मोक लेस जोन (धुम्रपान रहित क्षेत्र) घोषित किया गया है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस.आर.महिलांग, डिप्टी कलेक्टर डी.आर.डाहिरे, जिला जनसंपर्क अधिकारी सहित कलेक्टोरेट के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। 

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook