महासमुन्द : प्रभारी मंत्री श्री लखमा श्री बूढ़ादेव महोत्सव में शामिल होंगे
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
महासमुन्द : वाणिज्य एवं उद्योग तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा कल रविवार 24 जनवरी को महासमुन्द जिले के बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम भोथा में श्री बूढ़ादेव महोत्सव में शामिल हांेगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार राजधानी रायपुर से अपराह्न 12ः00 बजे प्रस्थान कर अपराह्न 1ः30 बजे विधायक निवास बागबाहरा पहुंचेंगे। मंत्री वहां से अपराह्न 2ः30 बजेे प्रस्थान कर अपराह्न 3ः00 बजे बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम भोथा पहुँचकर श्री बूढ़ादेव महोत्सव में शिरकत करेंगे। इसके उपरांत वे सायं 5ः00 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे।
Leave A Comment