महासमुन्द : कोरोना वायरस संक्रमण से सतर्कता बरतने कलेक्टर ने की अपील
अनावश्यक रूप से घरो से न निकलने की कलेक्टर ने की अपील
सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में बरतें सतर्कता
कलेक्टर ने ली मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक
महासमुन्द 19 मार्च : कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचने के लिए सतर्कता बरतने की अपील सभी जिलेवासियों से की है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस विश्व मे एक गंभीर बीमारी के रुप मे उभर कर सामने आया है। हमें कोरोना वायरस से सतर्क रहने के साथ-साथ अफवाहांे से भी बचना है। कलेक्टर श्री जैन ने नागरिकों को अनावश्यक रूप से घरों से नहीं निकलने की अपील की है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अपने आस-पास के परिवेश को स्वच्छ रखें, भीड़-भाड़ वाले जगहों में अनावश्यक जाने से बचें, यदि जरुरी हो तभी यात्रा करेें। उन्होंने कहा कि समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहें व सेनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहें। कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने आज यहाॅ कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक लेकर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने की अपील की।
कलेक्टर ने नागरिको से अपील करते हुए कहा कि हम सबको अपनी समाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरुक रहने के साथ ही अपने समीपस्थ रहने वालों को भी जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि सही जानकारी ही संक्रमण से बचाव है। कलेक्टर ने कहा कि शादी, नवरात्र जैसे धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमांे के आयोजन में सतर्कता बरतें। उन्होंने धार्मिक व सामाजिक स्थलों में स्वयं व दूसरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सतर्क रहते हुए आवाजाही में सावधानी बरतें। उन्होंने भीड़-भाड़ वाले आयोजन, सार्वजनिक कार्यक्रम और बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी वाले समारोह का आयोजन नही करने की अपील की। उन्होंने कहा कि भीड़-भाड़ से संक्रमण फैलने की संभावना अधिक होती है, इसलिए पर्यटन स्थलों में भी किसी भी प्रकार के सामाजिक-सामूहिक आयोजन नहीं करें।
श्री जैन ने कहा कि जीवनयापन के लिए आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नही आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए संक्रमण को रोकने हर तरह के उपाय जरूरी हैं। उन्होंने सोशल डिस्टेसिंग एडवाइजरी का भी पालन सुनिश्चित करने की अपील जिलेवासियों से की। उन्होंने कहा की सतर्कता और जानकारी ही बचाव है, इसलिए सतर्क एवं जागरूक रहें। कोरोना से बचाव के लिए एहतियात बरतना है। समाज व परिवार के प्रति आमजन सजग होकर निभाएं सहभागिता बरतें सावधानियां ,संदेह हो तो बेहिचक कराएं परीक्षण इस वायरस के संक्रमण या प्रभाव के विस्तार पर अंकुश लगाने में सबसे अहम जरूरत आवश्यक सावधानियों को खुद की दिनचर्या में शामिल करना है। इसके लिए हर वर्ग के आमजन खुद इसके संक्रमण सें बचने के लिए अधिकृत रुप से सावधानियों का खुद पालन करने के साथ अपने परिवार के सदस्यों और आसपास के लोगों को भी जागरूक करनें से संबंधित दायित्व का निर्वहन करते हुए अपनी सहभागिता दर्ज कराए। अगर किसी तरह से संक्रमण का आभास हो तो डरने या छुपाने की जगह जिला अस्पताल में पहुॅचकर स्वास्थ्य परीक्षण कराने में किसी तरह से संकोच न करे। जिले के कोई भी नागरिक 20 फरवरी के बाद विदेश से वापस आया है इसकी सूचना तत्काल स्वास्थ्य अधिकारियों को दें क्योंकि विदेश से आए हुए व्यक्तियों के स्वास्थ्य जाॅच एवं आइसोलेशन में रखा जाना अनिवार्य हैै।
उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से मीडिया के माध्यम से फैलाये जा रहे भ्रामक जानकारियों पर ध्यान न दें तथा न ही उसे आगे फाॅरवर्ड करें।अनावश्यक रूप से डर फैलाने तथा भ्रामक जानकारियों का प्रचार-प्रसार करते पाये जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोरोना वायरस से संबंधित सहायता के लिए निःशुल्क हेल्प लाईन नम्बर 104 एवं जिला चिकित्सालय के हेल्पलाईन नम्बर 62677-70531 पर जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं। इसके अलावा जिले के लिए नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी डाॅ अनिल कसार के मोबाईल नम्बर 97537-23737 पर फोन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होनें बताया कि जिले में जिला चिकित्सालय के अलावा निजी चिकित्सालयों में भी बैड की व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर श्री जैन ने आम जनता एवं सभी संगठनों से आग्रह किया है कि वे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और प्रभावी नियंत्रण में अपना योगदान सुनिश्चित करें। भीड़-भाड़ वाले स्थानों में नहीं जाए। उन्होनें अनुरोध करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधिगण जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित नगरीय निकायों के अध्यक्ष एवं अन्य प्रतिनिधि अपने घरों में बैठक आयोजित नहीं करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यापालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, वन मण्डलाधिकारी श्री मयंक पाण्डेय, अपर कलेक्टर श्री शरीफ मोहम्मद खान, श्री आलोक पाण्डेय सहित मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Leave A Comment