बेमेतरा : तारमिस्त्री परीक्षा निरस्त
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
बेमेतरा : कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की स्थिति के कारण तारमिस्त्री परीक्षा जुलाई 2020 हेतु संभागीय अनुज्ञापन समिति राजनांदगांव को मात्र 02 आवेदन प्राप्त होने पर तारमिस्त्री परीक्षा 2020 को निरस्त कर दिया गया है।
तारमिस्त्री परीक्षा 2020 के लिए प्राप्त आवेदनों को आगामी सत्र की परीक्षा मे शामिल करने का अनुमोदन किया गया है। इस आशय की जानकारी कार्यपालन अभियंता (वि.सु.) एवं संभागीय विद्युत निरीक्षक छ.ग. शासन संभाग-राजनांदगांव ने दी।
Leave A Comment