ब्रेकिंग न्यूज़

 बेमेतरा : कृषि मंत्री कातलबोड़ मे आयोजित मातर-मण्डाई मे हुए शामिल
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS 
 
लगभग 7.50 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का किया भूमिपूजन
No description available.
 
बेमेतरा : प्रदेश के कृषि पशुधन विकास, मछली पालन, जलसंसाधन एवं आयकट मंत्री श्री रविन्द्र चौबे कल साजा विकासखण्ड के ग्राम कातलबोड़ मे आयोजित मातर महोत्सव एवं मण्डाई मेला मे शामिल हुए, और लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होने सड़क निर्माण एवं पेयजल टंकी का भूमिपूजन किया। ग्राम-निनवा से सेमरिया तक 7 किमी. लंबाई तक सड़क निर्माण लागत राशि 3 करोड़ 86 लाख, गाम-खैरझिटी से बरगा सड़क निर्माण भूमिपूजन लागत राशि 3 करोड़ 60 लाख, कातलबोड़ मे किसान भवन का भूमिपूजन लागत 10 लाख रु., पेयजल टंकी निर्माण भूमिपूजन लागत 12 लाख 5 हजार , सीसी रोड का लोकार्पण 34 लाख रु. शामिल है। कृषि मंत्री श्री चौबे  ने कहा कि प्रदेश सरकार सही मायने मे किसानों, समाज के कमजोर वर्गों मजदूरों के हितों की रक्षा करने वाली सरकार है।
No description available.
 
सरकार ने अपने वायदे के अनुरुप प्राथमिकता से सर्वप्रथम किसानों की कर्जमाफी, बिजली बिल हाॅफ, 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मुल्य पर धान खरीदी का वादा निभाया। कार्यक्रम मे जनपद पंचायत अध्यक्ष साजा श्री दिनेश वर्मा, उपध्यक्ष श्रीमती सीमा चंद्राकर के अलावा सर्वश्री-बंशी पटेल, संतोष वर्मा, ओमप्रकश वर्मा, भुनेश्वर चंद्रकार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आशुतोष चतुर्वेदी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook