बेमेतरा : कलेक्टर ने की कोरोना सेम्पल जांच की समीक्षा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शि अनंत तायल ने कोविड-19 की सेम्पल जांच कार्य मे तेजी लाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अमले को दिए। उन्होने प्रत्येक विकासखण्ड मे एन्टीजन टेस्ट एवं टू नाॅट टेस्ट के जरिए आम नागरिकों का अधिक से अधिक जांच करने को कहा।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिनों का स्वास्थ्य जांच कर ली गई है। कलेक्टर ने आम नागरिकों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने ऐहतियात बरतने की अपील की। ’’दो गज की दूरी माॅस्क है जरुरी‘‘ इस नियम का पालन करना बहुत ही आवश्यक है समय-समय पर अपने हाथ को सनेटराईज करते रहें।

कल शाम संयुक्त जिला कार्यालय के दिशा सभाकक्ष मे आयोजित बैठक मे अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सतीश शर्मा, जिला सर्वेलेंस अधिकारी डाॅ. ज्योति जसाठी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कोविड-19 सेम्पल जांच मे नवागढ़ एवं बेमेतरा मे अपेक्षित प्रगति नही होने पर इस कार्य मे सुधार लाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान 31 जनवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध मे चर्चा की गई। सीएमएचओ ने बताया कि जिले मे शिशु संरक्षण माह जारी है।
कोरोना संक्रमण से निपटने टीकाकरण के द्वितीय चरण की तैयारियों के संबंध मे भी चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया। प्रथम चरण के टीकाकरण का कोई साइड इफेक्ट अथवा विपरीत प्रभाव देखने को नही मिला अतः इससे घबराने की जरुरत नही है। आम नागरिकों को अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई।
Leave A Comment