ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : शिक्षक पात्रता परीक्षा अपर कलेक्टर नोडल अधिकारी

 शिक्षक पात्रता परीक्षा अपर कलेक्टर नोडल अधिकारी


बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने एक आदेश जारी कर छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आगामी माह मे आयोजित होने वाली छ.ग. शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) हेतु अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान को बेमेतरा जिले के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
No description available.

तहसीलदार बेमेतरा आशुतोष गुप्ता को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। उक्त परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय बेमेतरा मे 8 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिसमें कुल 2600 परीक्षार्थियों ने अपना पंजीयन कराये हैं।
No description available.
 
इनमे शास.पं.जवाहर लाल नेहरु विज्ञान एवं कला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बैठक क्षमता 500, लक्ष्मण प्रसाद वैद्य शास.कन्या महाविद्यालय बैठक क्षमता 250, शास. बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैठक क्षमता 250, शास.कन्या उ.मा.वि. बैठक क्षमता 300, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बैठक क्षमता 200, समाधान महाविद्यालय बैठक क्षमता 200, एलांस पब्लिक स्कूल बैठक क्षमता 700, शास.उ.मा.वि. बावामोहतरा बैठक क्षमता 200 शामिल है।    
No description available.

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook