सूरजपुर : कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु दुकान, गुमटी, ठेला, चैपाटी को जागरुक कर कराया गया खाली
सूरजपुर 19 मार्च : राज्य शासन एवं कलेक्टर श्री दीपक सोनी के आदेषानुसार जिले में नोवेलकोरोना वायरस (कोविद -19) सुरक्षा एवं बचाव की दृष्टि से नगरीयप्रषासन के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री दीपक एक्का के नेतृत्व में नगर सूरजपुर के सभी दुकान, गुमटी, ठेला, चैपाटी, पार्क एवं सार्वजनिक स्थानों पर अधिकारियों के द्वारा लोगों को जागरुक कर खाली कराया गया। शासन के आगामी आदेषउपरांत तक यथा संभव निर्देषों का पालन किया जायेगा। इस अवसर पर नगरीयप्रषासन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Leave A Comment